Thinker, Writer, Anchor

June 27, 2017

भगवान जगन्नाथ के दरबार में मुस्लिम गायक के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

ईद के दिन जहां हिंदुओं ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी, वहीं दूसरे दिन एक मुस्लिम गायक ने मंदिर में आकर ईश्वर की आराधना की। हिंदू भक्त सूफियाना गायिकी के मुरीद होकर वाहवाही करने लगे।
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम.. इस भाव के साथ मंगलवार को भगवान जगन्नाथ के दरबार में गंगा-जमुनी तहजीब का मिलन हुआ। राजस्थान के ब्यावर शहर में स्थित बांकेबिहारी मंदिर में श्रीनाथ सत्संग मंडल की ओर से 'सांप्रदायिक सदभाव रसवर्षा' का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मारवाड़ से आए ख्यातनाम गायक मोहम्मद असलम खान ने अनूठी शैली में सूफी गीतों के साथ भक्ति सरिता बहाई। कुचामन के गायक सर्वेश्वर व्यास ने गाइए गणपति जगवंदन.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात असलम खान ने अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम.. गीत से कौमी एकता का संदेश देते हुए सूफी गायिकी के सुर बिखेरे। खान ने इक राधा इक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा.., ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.., मेरो कान्हा कन्हैया नंदलाला, ऐसी बजाई मुरली.. जैसे विरह भजन गाए तो भाव में डूबे श्रोताओं की पलकें भीग गई। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.., श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
ठाकुरजी की सेवा करते भक्त। फोटो : बबलू अग्रवाल
के.सुदामा भजन मंडल के गायक भागचंद चौहान व सतीश गर्ग ने भी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। बंशी जोर की बजाई नंदलाला.., कितना प्यारा है श्रृंगार तेरा.. जैसे भजन गाए तो भक्त झूम उठे। खान के साथ फोरट्रेक म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत की सरगम बिखेरी तो सभी का मन मयूर आनंदित होकर झूमने लगा। इससे पूर्व हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, श्रीनाथ सत्संग मंडल के हंसराज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, बृजवल्लभ पाराशर, श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति प्रमुख विजय तंवर, सुमित सारस्वत, सुरेश रायपुरिया ने गायक कलाकारों का स्वागत किया। मोनू अरोड़ा, बबलू अग्रवाल, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का फूलों से विशेष शृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया। अंत में पं.मुकुंदशरण दाधीच व पं.शिवरतन दाधीच ने बांकेबहारी व जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की।
यहां क्लिक करके वीडियो देखें : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

जगन्नाथ भगवांन के दरबार में भजनों पर झूमती महिलाएं। फोटो : बबलू अग्रवाल
भक्ति कार्यक्रम में भजनों का आनंद लेती महिलाएं
कार्यक्रम में पंकज बजारी, मुकेश दाधीच, राजेश सावलानी, शोभराज खत्री, गोपाल वर्मा, प्रतिभा शर्मा, संध्या अग्रवाल, प्रेमकांता बजारी, संगीता बजारी, पुष्पा पाराशर, ज्योति अग्रवाल, सुमित्रा जैथल्या, कंचन तंवर, कुसुम डाणी, अंजू हेड़ा, साधना सारस्वत, आरती सोमानी, उर्मिला भाटी, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, सुलेखा झा, पुष्पा राठी, मंजू गर्ग, बालकिशन राठी, सत्यनारायण अरोड़ा, तेजनारायण व्यास, विष्णु चौटिया, धर्मसिंह, रोहित बजारी, मोहनलाल पंवार, शुभम शर्मा, राजेंद्र सिंहल, सुरेश शर्मा, उमाकांत दवे, प्रवीण गोयल, नरेंद्र सदनानी, भगवान सिंह, गोपाल चतुर्वेदी, देवकी सावलानी, संगीता दिवेदी, ज्योति दाधीच, राधिका बजारी, जसवीर कौर, कौशल्या फतेहपुरिया, पुष्पा अरोड़ा, राखी गर्ग, ज्योति कुमावत, प्रियंका चतुर्वेदी, कोमल चतुर्वेदी, लक्ष्मीप्रसाद आकोलावाला, दिनेश जैन, अरविंद बंसल, मोहित पाराशर, मनमोहन पाराशर, राजीव दाधीच, दिलीप शर्मा, चतुर्भुज साहू, नटवर अरोड़ा, राजकुमार टांक, ओमप्रकाश गुप्ता, बालकिशन सोनी, नरेश झंवर, अनिल शर्मा, गौरव गर्ग, अंकुर मित्तल, संस्कार मंगल, चर्चित मंगल, छोटूलाल सोनी सहित कई भक्त शामिल हुए। बुधवार को दोपहर 3 बजे से स्वरागिनी ग्रुप की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। -सुमित सारस्वत SP, मो.9462737273

यहां क्लिक करके देखें : खंडित मूर्तियों वाला मंदिर

'सांप्रदायिक सदभाव रसवर्षा' भक्ति कार्यक्रम में शामिल भक्त।



Share:
Location: Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support